Site icon newsdipo

गंगोलीहाट के हीपा व धारचूला के के कनार में लोगों ने नहीं डाले वोट

images (9)

सड़क न बनने से नाराज गंगोलीहाट के हीपा व धारचूला के कनार में लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया। यहां लोगों ने वोट नहीं डाले। हालांकि 456 मतदाताओं वाले हीपा बूथ में दोपहर बाद महज दो लोगों ने वोट डालकर यहां मतदान का आंकड़ा शून्य होने से बचाया। जबकि 586 मतदाताओं वाले कनार बूथ में एक भी मत नहीं पड़ा, जो इतिहास के पन्नों में दर्ज हो गया। यहां के ग्रामीणों ने कहा सालों से हम सड़क निर्माण की मांग कर रहे हैं। लेकिन अब तक की सरकारों व सरकारी मशीनरी ने इस पर गंभीरता नहीं दिखाई। कहा हम वोट न देकर सभी को आइना दिखा रहे हैं।

गंगोलीहाट विस के हीपा गांव में 456 मतदाताओं ने अपनी सरकार चुननी थी। वहीं धारचूला विस के कनार में 586 मतदाताओं को मतदान कर लोकतंत्र के महापर्व में अपनी भागीदारी निभानी थी। लेकिन सड़क न बनने से •नाराज दोनों गांवों के ग्रामीणों ने मतदान से परहेज किया। यहां कोई भी मतदाता मतदान के लिए घरों से नहीं निकला। हालांकि दोपहर बाद हीपा में पिता-पुत्र ने मतदान कर यहां मतदान प्रतिशत शून्य होने से बचाया। जबकि कनार में एक भी मतदाता ने वोट नहीं डाला। हीपा के ग्रामीणों ने कहा वे सालों से सड़क की मांग कर रहे हैं। लेकिन किसी भी सरकार ने उनके गांव तक महज पांच किमी सड़क नहीं बनाई। कनार के ग्रामीणों ने कहा उन्हें मुख्य सड़क से बदहाल रास्तों के बीच गांव पहुंचने के लिए 14 किमी पैदल दूरी नापनी पड़ रही है। कहा यदि सरकारें हमारी समस्याओं के प्रति गंभीर ही नहीं हैं तो सरकार चुनने के कोई मायने नहीं हैं। कहा अगर सड़क नहीं बनी तो हम हर चुनाव का बहिष्कार करेंगे।

चम्पावत के दो गांवों में मतदान बहिष्कार

चम्पावत दूरस्थ गांवों में सड़क की मांग पर अडिग ग्रामीणों ने सोमवार को मतदान का बहिष्कार किया। ग्राम झालाकुड़ी के तोक बरम और सकार के अलावा तामली के पोलाप ग्राम सभा के रॉयल में लोगों ने मतदान का बहिकार किया है। दरअसल, बीते कई समय से यहां के ग्रामीण सड़क की मांग को लेकर मुखर हैं। झालाकुड़ी ग्राम सभा के तोक बरम और सकार के कुछ लोगों ने इस विस चुनाव में भागीदारी नहीं की ग्राम प्रधान मुन्ना सिंह चौहान ने बताया कि दो किमी सड़क के लिए वह लोग लंबे अरसे से प्रयासरत हैं। प्रधान के अलावा ग्रामीण मनोज कुमार, दिनेश राम, प्रेम राम, गणेश राम ने कहा कि यहां पर करीब 66 मतदाता पंजीकृत हैं जिन्होंने वोट नहीं दिया। वहीं तामली के रायल में भी करीब 70 लोगों ने चुनाव बहिष्कार किया है।

अधिकारियों ने गांवों में डाला डेरा, नतीजा शून्य पिथौरागढ़। कनार व हीपा के ग्रामीणों के चुनाव बहिष्कार के ऐलान के बाद | अधिकारियों ने गांवों में डेरा डाला। बावजूद इसके नतीजा शून्य से आगे नहीं बढ़ | सका। सेक्टर मजिस्ट्रेट सहित अन्य निर्वाचन अधिकारी हीपा व कनार पहुंचे और लोगों से वार्ता की। पूरे दिन यहां के लोगों को समझाने में जुटे रहे। लेकिन मतदाता | वोट देने के लिए राजी नहीं हुए। अधिकारियों को मासूय होकर वापस लौटना पड़ा।

Exit mobile version