Site icon newsdipo

Petrol Diesel Prices Today: पेट्रोल-डीजल के नए रेट जारी, देखें होली पर आपके शहर में क्‍या है तेल का भाव

1647584602678

सरकारी तेल कंपनियों ने फिलहाल पेट्रोल-डीजल कीमतों में बदलाव नहीं करने का मन बनाया है, इसीलिए शुक्रवार को भी देश के चारों महानगरों समेत अधिकतर शहर में पेट्रोल-डीजल के दाम नहीं बदले. हालांकि, जयपुर, पटना, लखनऊ और गुरुग्राम जैसे शहरों में मामूली फेरबदल हुआ है।

नई दिल्‍ली. सरकारी तेल कंपनियों ने शुक्रवार को पेट्रोल-डीजल के नए रेट (Petrol Diesel Prices) जारी कर दिए हैं. आज भी दिल्‍ली-मुंबई जैसे देश के चारों महानगरों में कोई बदलाव नहीं हुआ है, लेकिन कई छोटे शहरों में तेल की कीमतें बदल गईं हैं।

सरकारी तेल कंपनियों ने आज लखनऊ, जयपुर, पटना जैसी राज्‍यों की राजधानियों में तेल कीमतों में बदलाव किया है. हालांकि, करीब चार महीने से महानगरों में पेट्रोल-डीजल कीमतों में कोई फेरबदल नहीं किया. बावजूद इसके मुंबई में पेट्रोल सबसे महंगा 110 रुपये प्रति लीटर के आसपास बिक रहा है।

चारों महानगरों में पेट्रोल-डीजल के दाम
– दिल्ली पेट्रोल 95.41 रुपये और डीजल 86.67 रुपये प्रति लीटर
– मुंबई पेट्रोल 109.98 रुपये और डीजल 94.14 रुपये प्रति लीटर
– चेन्नई पेट्रोल 101.40 रुपये और डीजल 91.43 रुपये प्रति लीटर
– कोलकाता पेट्रोल 104.67 रुपये और डीजल 89.79 रुपये प्रति लीटर

इन शहरों में बदल गए पेट्रोल-डीजल के दाम
– गुरुग्राम में पेट्रोल 95.70 रुपये और डीजल 86.91 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– लखनऊ में पेट्रोल 95.18 रुपये और डीजल 86.71 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– जयपुर में पेट्रोल 107.32 रुपये और डीजल 90.94 रुपये प्रति लीटर हो गया है.
– पटना में पेट्रोल 106.44 रुपये और डीजल 91.59 रुपये प्रति लीटर हो गया है.

हर सुबह 6 बजे जारी होते हैं नए रेट
हर दिन सुबह 6 बजे पेट्रोल और डीजल की कीमतों में बदलाव होता है. सुबह 6 बजे से ही नए रेट लागू हो जाते हैं. पेट्रोल व डीजल के दाम में एक्साइज ड्यूटी, डीलर कमीशन, वैट और अन्य चीजें जोड़ने के बाद इसका दाम मूल भाव से लगभग दोगुना हो जाता है. यही कारण है कि पेट्रोल-डीजल के दाम इतने अधिक दिखाई देते हैं.

ऐसे पता कर सकते हैं आज के ताजा रेट
पेट्रोल डीजल का रोज का रेट आप SMS के जरिए भी जान सकते हैं (How to check diesel petrol price daily). इंडियन ऑयल के कस्टमर RSP लिखकर 9224992249 नंबर पर और बीपीसीएल उपभोक्ता RSP लिखकर 9223112222 नंबर पर SMS भेज जानकारी हासिल कर सकते हैं. वहीं, एचपीसीएल उपभोक्ता HPPrice लिखकर 9222201122 नंबर पर भेजकर भाव पता कर सकते हैं.

Exit mobile version