Pithoragarh Dehradun Flight Update: जिलाधिकारी रीना जोशी ने देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ फ्लाइट से जुड़ा
जैसा कि विदित है फ्लाई बिग कंपनी द्वारा देहरादून पंतनगर पिथौरागढ़ के बीच 19 सीटर विमान का संचालन किया जा रहा है। बता दें कि पिथौरागढ़ के नैनी सैनी हवाई अड्डे से इस 19 सीटर विमान के आगामी एक दो दिन के भीतर ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। बताते चलें कि जिला प्रशासन द्वारा उड़ान की पूरी तैयारियां की जा चुकी हैं। लेकिन अभी कंपनी को डीजीसीए की ओर से कुछ औपचारिकताओ को पूर्ण करना होगा। ट्रायल लैंडिंग होने के पश्चात अगस्त प्रथम सप्ताह से पंतनगर- देहरादून के लिए नियमित हवाई सेवा शुरू होने की उम्मीद जताई जा रही है।सीमांत जिला पिथौरागढ़ के नैनीसैनी एयरपाेर्ट से यात्रियों को मात्र एक साल ही विमान सेवा का लाभ मिला।लेकिन पुराना विमान होने के कारण यह हवाई सेवा ढंग से दो महीने भी नहीं चल सकी।
अब लोगों द्वारा लंबे समय से नियमित हवाई सेवा को शुरू करने की मांग की जा रही हैं। फ्लाइविग कंपनी का विमान भी देहरादून पहुंच चुका है।विमान के संचालन में बाधक बन रहे भवनों एंव स्कूल को भी हाल ही में ध्वस्त कर दिया गया जिसके बाद लैंडिंग और टेकऑफ में किसी भी प्रकार की बाधा का सामना नहीं करना पड़ेगा।डीएम रीना जोशी के अनुसार नियमित उड़ान से पहले विमान की ट्रायल लैंडिंग की जाएगी। हवाई सेवा के लिए प्रशासन की ओर से भी सभी प्रकार की तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। उनका कहना है कि कंपनी की ओर से डीजीसीए की कुछ औपचारिकताएं पूरी करने की प्रक्रिया चल रही है। इन औपचारिकताओं के पूरा होते ही विमान सेवा का संचालन शुरू कर दिया जाएगा।