इंसानों के खून में भी पहुंचा प्लास्टिक, लगभग 80 फीसद लोगों में पाया गया माइक्रोप्लास्टिक
प्लास्टिक का बढ़ता प्रदूषण पर्यावरण में जहर घोलने के बाद अब इंसानों के शरीर में घुसपैठ करने में सफल रहा है. एक रिसर्च में पाया गया कि करीब 80 फीसद लोगों के खून में माइक्रो-प्लास्टिक (Microplastics) के कण मौजूद हैं।
अब एक नया अध्ययन सामने आया है जिसके मुताबिक इंसानों के खून में भी प्लास्टिक के कण मिले हुए हैं. अध्ययन के हिसाब से 77 फीसद लोगों के खून में माइक्रो-प्लास्टिक पाया गया है. डच शोधार्थियों ने एक अध्ययन में पाया कि प्लास्टिक के सबसे चर्चित रूप यानी पॉलीइथाइलीन टेरीप्लेट (PET) के कण इंसान के खून में मौजूद हैं. PET का इस्तेमाल आमतौर पर पानी की बोतल, खाने और कपड़ों की पैंकिग में किया जाता है।