You dont have javascript enabled! Please enable it! चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्ता - Newsdipo
April 19, 2025

चोरी के मामले में पुलिस ने एक अभियुक्त को किया गिरफ्ता

0
255437729_5120340861331115_2875669091166360892_n

गत रात्रि में वादिनी श्रीमती शिवानी पत्नी श्री भारत भूषण नि0 कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी, निकट हैप्पी ज्वैलर्स द्वारा कोतवाली उत्तरकाशी पर आकर 06/11/2021 को कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी स्थित अपने घर पर अज्ञात द्वारा चाँदी के जेवरात एवं कुछ नगदी की चोरी करने के सम्बन्ध में लिखित तहरीर दी गयी, जिस पर कोतवाली उत्तरकाशी पर अज्ञात के खिलाफ धारा 380 भादवि के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया। कोतवाली पुलिस द्वारा त्वरित कार्यवाही करते हुये सुरागरसी-पतारसी कर कुछ घंटों के अंदर चोरी की घटना का खुलासा कर मामले में संलिप्त अभियुक्त सूरज नौटियाल को आज 09.11.2021 को तिलोथ बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया, अभियुक्त के कब्जे से चोरी हुये चाँदी के आभूषण भी बरामद किये गये। गिरफ्तार युवक नशे का आदि है नशीले पदार्थों का सेवन/खरीदारी के लिये उसने चोरी की है।

गिरफ्तार अभियुक्तः
सूरज नौटियाल पुत्र चैतराम नौटियाल निवासी मानपुर तह0 भटवाडी उत्तरकाशी, हॉल टीचर कॉलोनी महर्षि आश्रम कोर्ट रोड़ उत्तरकाशी, उम्र 20 वर्ष ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *