दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को पुलिस ने किया गिरफ्तार
दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि कंपनी में निवेश के नाम पर धोखाधड़ी करने वाले तीन अभियुक्तों को उत्तरकाशी पुलिस ने गिरफ्तार किया है। तीनों के विरूद्ध उत्तराखंड में अनियमित जमा योजना प्रतिबंध विधेयक यानी बीयूडीएस एक्ट के अन्तर्गत मुकदमा दर्ज किया गया है। इसके साथ ही अभियुक्तों के विरुद्ध जनपद देहरादून में 2, टिहरी में 1 व उत्तरकाशी 2 धोखाधड़ी के मुकदमे पंजीकृत हैं। आम जन से अपील है कि यदि इस प्रकार की कोई भी घटना आपके साथ हुई है तो तत्काल पुलिस को सूचित करें।
उल्लेखनीय है कि जुलाई-2022 में ब्रह्मखाल उत्तरकाशी निवासी शिकायतकर्ता ने थाना धरासू में दिव्यांश ग्रुप कम्पनी ऑफ निधि में प्रतिदिन निवेश करने व समय अवधि पूर्ण होने पर पैसा वापस न मिलने संबंधी लिखित तहरीर दी थी। जिसमें उन्होंने दो लाख 83 हजार रुपये की धोखाधड़ी की शिकायत की थी। जिस सम्बन्ध में कंपनी के अज्ञात कर्मियों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज किया गया। मुकदमे की छानबीन करते हुये साक्ष्य जुटाकर प्रकाश में आये बृजपाल, बाबूराम और सरदार सिंह को बुधवार को उत्तरकाशी पुलिस ने विकासनगर, देहरादून से गिरफ्तार कर लिया।
कंपनी में लोगों की करोड़ों की धनराशि फंसी है। उत्तरकाशी पुलिस ने इनके अकाउंट में लोगों की आरडी व एफडी की शेष बची करीब 1.5 लाख रुपये की धनराशि भी फ्रीज करवा दी है।
#UttarakhandPolice
#ApradhParPrahaar