Site icon newsdipo

चमोली हादसाः एसटीपी प्लांट का प्रोजेक्ट मैनेजर ग्रेटर नोयडा से गिरफ्तार

chamoli-accident-1 (1)

चमोली में नमामि गंगे के सिवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के संचालन में लापरवाही बरतने पर प्लांट के परियोजना प्रबन्धक को चमोली पुलिस ने ग्रेटर नोयडा से किया गिरफ्तार।
गोपेश्वर। 18-19 जुलाई की रात्रि सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट पुराना बाजार चमोली में ड्यूटीरत ऑपरेटर गणेश की 19 तारीख की सुबह मृत पाए जाने की सूचना पर थाना चमोली से चौकी प्रभारी पीपलकोटी उ०नि० प्रदीप रावत, अ० उ०नि० रामेश्वर प्रसाद भट्ट, होमगार्ड गोपाल व मुकुन्दी लाल, पीआरडी रामचन्द्र पंचायतनामे की कार्रवाई के लिए गये। प्लांट के बाहर सीढियों के पास ऑपेरटर का शव पड़ा था, जो प्रथम दृष्टया बिजली के करंट लगने से मृत्यु होना प्रतीत हो रहा था।
सम्पूर्ण परिसर में विद्युत करंट फैले होने की आशंका के चलते पुलिस बल ने परिसर में प्रवेश नहीं किया। इसी दौरान वहां पर विद्युत उपखण्ड कोठियालसैंण के संविदा कर्मी लाईनमैन सैन सिंह लाईन चैक ने कर इस बात की पुष्टि की कि अब करंट नहीं है।
इसके बाद ही पुलिस फोर्स ने एसटीपी परिसर में प्रवेश किया। सुबह लगभग 09.45 से 11.25 बजे तक पंचायतनामे की कार्यवाही एवं ग्रामीणों द्वारा किए जा रहे विवाद के समाधान में वहां पुलिस बल व्यस्त रहा। इस दौरान लाईनमैन सैन सिंह, सतेन्द्र, गोपाल निजमुला, कोठियालसैंण लाईन में फाल्ट ढूंढ रहे थे, जो अल्कापुरी के पास मिला। लाईनमैन सैन सिंह ने महेन्द्र सिंह को एसटीपी में एक व्यक्ति के गिरे होने की सूचना दी थी, लेकिन महेन्द्र सिंह द्वारा इस पर कोई सावधानीपूर्वक विचार नहीं किया और फॉल्ट मिलने पर समय 11.12 बजे सब स्टेशन कोठियालसैंण से शटडाउन लिया तथा फॉल्ट ठीक करने पर बिना किसी जांच पडताल के समय लगभग 11.25 बजे शटडाउन वापस ले लिया, जिससे एसटीपी प्लांट पर करंट बढ़ गया और खुली हुयी लाईन एवं चेंज ओवर में धमाके के साथ चारों तरफ करंट फैल गया, जिससे वहां अफरा-तफरी फैल गयी और लोग एक दूसरे पर करंट लगने से गिर गये। लगभग 11.29 बजे पुलिस के हस्तक्षेप से लाईट बंद करायी गयी और घायलों को जिला अस्पताल गोपेश्वर पहुंचाया गयएा जिसमें उ०नि० प्रदीप रावत व 03 होमगार्ड्स सहित कुल 16 लोगों की मृत्यु हो गयी एवं 11 लोग घायल हुऐ।
विवेचना में इस बात की पुष्टि हुई कि एसटीपी प्लांट को चलाने वाली ज्वांइट वेंचर कम्पनी व कॉन्फिडेंट इंजीनीयरिंग इण्डिया प्राईवेट लिमिलेट द्वारा भास्कर महाजन को बतौर परियोजना प्रबन्धक उत्तराखण्ड में संचालित 17 एसटीपी प्लांट के लिए किया गया है, जिसमें एसटीपी नमामि गंगे प्लांट पुराना बाजार चमोली भी सम्मिलित है।

Exit mobile version