गंगोत्री घाट पर तैनात SDRF टीम को जब ज्ञात हुआ कि एक स्थानीय पंडित नवीन सेमवाल, उम्र- 25 साल, पता – ग्राम मुखवा, उत्तरकाशी हार्ट अटैक आने से नीचे गिरने पर चोटिल हो गया है तो SDRF टीम द्वारा तत्काल मोके पर पहुँचकर पंडित जी की आवश्यक फर्स्ट एड देकर उनकी स्थिति को स्थिर किया जिसके पश्चात तत्काल स्ट्रेचर द्वारा उन्हें अस्पताल पहुँचाया।