समाजवादी इत्र वाले पम्पी जैन के ठिकानों पर छापे
आयकर विभाग ने कर चोरी की जांच के तहत शुक्रवार को कन्नौज के बड़े इत्र कारोबारी व सपा एमएलसी पुष्पराज जैन उर्फ पम्पी जैन और मियां मलिक के ठिकानों पर छापेमारी की। दोनों के छह शहरों में 35 परिसरों पर कार्रवाई की गई। पम्पी जैन ने कुछ समय पहले सपा प्रमुख अखिलेश यादव के साथ समाजवादी इत्र लॉन्च किया था।
इत्र कारोबारी पीयूष जैन पर डीजीजीआई छापे के दौरान भी पम्पी जैन का नाम जोड़ा गया था। आयकर अफसरों के मुताबिक, जांच अभी जारी है। छापों के दौरान मिले शेयर संपत्ति के पेपर सीज किए गए हैं। कन्नौज में दोनों
इत्र कारोबारी पर छापों से अखिलेश यादव को दर्द हो रहा है। इत्र की दुर्गंध फैल रही है। अमित शाह, गृहमंत्री
सरकार ने खीज | मिटाने को पुष्पराज के यहां छापा मारा। भाजपा दुर्गंध फैला रही। अखिलेश यादव,सपा प्रमुख