Site icon newsdipo

उत्तराखंड : रेल यात्री ध्यान दें, 7 जून को काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

1652669687482

Kathgodam Howrah Express: रेल यात्रियों की विशेष खबर 7 जून को काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस रहेगी निरस्त

अगर आपने भी काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस में 7 जून का अपना टिकट रिजर्व करके रखा है या करने की प्लानिंग चल रही है तो यह खबर आपके लिए ही है। जी हां बता दें कि 7 जून को काठगोदाम से चलने वाली काठगोदाम हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके साथ ही हावड़ा से 7 जून को चलने वाली हावड़ा काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी। इस संबंध में रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है किकाठगोदाम से सात जून को चलने वाली काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस निरस्त रहेगी। इसके अलावा हावड़ा से सात जून को चलने वाली हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस भी निरस्त रहेगी।

रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी राजेंद्र सिंह का कहना है कि रेलवे प्रशासन ने गोंडा जंक्शन स्टेशन के यार्ड रिमॉडलिंग के परिप्रेक्ष्य में प्री नॉन इंटरलॉकिंग और नॉन इंटरलॉकिंग कार्य के कारण विभिन्न ट्रेनों का निरस्तीकरण किया है। यह भी बता दें कि इसी के तहत सात जून को चलने वाली 13020 काठगोदाम-हावड़ा एक्सप्रेस और 13019 हावड़ा-काठगोदाम एक्सप्रेस को भी निरस्त किया गया है।

Exit mobile version