You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तराखंड में 28 से फिर बारिश का अलर्ट - Newsdipo
April 19, 2025

उत्तराखंड में 28 से फिर बारिश का अलर्ट

0
images (1)

मौसम विभाग के पूर्वानुमान के मुताबिक उत्तराखंड में रविवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। लेकिन 28 फरवरी, एक और दो मार्च को प्रदेश के पर्वतीय जिलों में बारिश, बर्फबारी का अनुमान है।

मौसम विभाग के अनुसार, 28 फरवरी से राज्य में एक और पश्चिमी विछोभ प्रभावी हो रहा है। जिसकी वजह से 28 फरवरी के बाद अगले तीन दिन उत्तरकाशी, चमोली, पिथौरागढ़,चमोली जिलों में हल्की बारिश, गर्जन के साथ बारिश व बर्फबारी हो सकती है। जबकि राज्य के शेष जिलों में मौसम शुष्क रहेगा। बारिश होने से शनिवार को राज्य के अनेक शहरों में धीरे धीरे बढ़ रहे पारे के कदम थम गए हैं। कई जगह अधिकतम व न्यूनतम तापमान सामान्य से नीचे चला गया है। पंतनगर में अधिकतम तापमान 19.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से छह डिग्री कम रहा। मुक्तेश्वर में अधिकतम तापमान सिर्फ 3.8 डिग्री सेल्सियस रहा, जो सामान्य से 11 डिग्री सेल्सियस नीचे रहा।

दून में बारिश के साथ कई जगह ओलावृष्टि

देहरादून। दून में शनिवार को रुक-रुक कर बारिश हुई। सुबह, दोपहर व शाम के समय हल्की बूंदाबांदी हुई। शाम के समय कई इलाकों में ओलावृष्टि भी हुई। दून व मसूरी की पहाड़ी में बारिश के चलते तापमान में भी गिरावट आई। दून में शनिवार को 4.8 एमएम बारिश दर्ज की गई। अधिकतम तापमान 19.4 डिग्री सेल्सियस रहा। जो सामान्य से चार डिग्री कम रहा। जबकि न्यूनतम तापमान 10.1 डिग्री सेल्सियस रहा। चकराता की पहाड़यिों में हिमपात होने से निचले इलाकों में भी ठंड बढ़ गई। बारिश, ओलावृष्टि व बर्फबारी से जनजीवन अस्त व्यस्त हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *