प्रभारी CIU और SHO रानीपुर के कमाल कॉन्बिनेशन ने फिर मचाई धूम, किया बडा धमाका💥
➡️ कई लूट की घटनाओं का खुलासा, लुटेरी लड़की (मास्टरमाइंड) सहित 06 अभियुक्त गिरफ्तार
➡️ घटना में प्रयुक्त कार, 02 बाइक, 05 देशी तमंचे, 07 जिंदा कारतूस व कई हजार रुपए बरामद
➡️ ग्राहक सेवा केंद्रों (मनी ट्रांसफर केंद्र) को बनाते थे निशाना
➡️ SP क्राइम/ट्रैफिक मनोज कत्याल द्वारा प्रेसवार्ता में किया गया खुलासा
➡️ दिनभर चर्चा में रहा ये खुलासा
जनपद हरिद्वा मे ग्राहक सेवा केंद्रों को निशाना बनाकर पिछले कुछ दिनों से हो रही लूट की घटनाओं जिसमें भिन्न-भिन्न मनी ट्रांसफर ग्राहक सेवा केंद्र के कर्मचारियों को टारगेट कर लूटपाट करने की घटनाओं के अनावरण हेतु DIG/SSP डाॅ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा सख्त दिशा-निर्देश दिए जाने जिसपर SP Crime/ Traffic मनोज कत्याल व CO सदर हेमेंद्र नेगी के पर्यवेक्षण में SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा व प्रभारी CIU नरेंद्र बिष्ट की सफल जोड़ी ने अनेकानेक छोटी-बडी घटनाओं/बातों/जानकारियों/तथ्यों को अपनी सहयोगी टीमों के साथ आपस में जोडते हुए भिन्न-भिन्न घटनास्थल का बारीकी से निरीक्षण कर अनगिनत CCTV कैमरों का रात-दिन विश्लेषणात्मक निष्कर्ष करते हक पूर्व में लूट/चोरी आदि की घटनाओं में लिप्त अभियुक्तों से पूछताछ व मुखबिर तंत्र को सक्रिय एवं सर्विलांस की मदद से टेक्नीकली साउण्ड कड़ियों को जोडते हुए दिनांक 19/02/22 को लूट की घटनाओं को अंजाम देने वाली महिला सहित 06 अभियुक्त…
1- विकास उर्फ मोनू निवासी डांगरोल थाना कांदला जिला शामली (उ०प्र०)
2- राहुल उर्फ पिंकू निवासी ग्राम फुलत थाना रतनपुरी जिला मु0नगर (उ०प्र०)
3- गौरव निवासी ग्राम सबगा थाना छपरौली, बागपत (उ०प्र)
4- रवि उर्फ कल्लू सिंह निवासी ग्राम गोयला थाना शाहपुर (उ०प्र०)
5- मोनू निवासी ग्राम भैंसवाल थाना गढीपुक्ता, शामली (उ०प्र०)
6- महिला निवासी ग्राम कसोंद थाना किरतपुर जिला बिजनौर (उ०प्र०)
…को अलग अलग विभिन्न लूट में प्रयुक्त कार, 02 बाइक, 05 देशी तमंचे, 07 जिंदा कारतूस, हजारों रूपये के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।
आज दिनभर दोनों प्रभारियों, नरेंद्र सिंह बिष्ट व कुंदन सिंह राणा की “जय-वीरू की इस जोड़ी” व हरिद्वार पुलिस की इस उपलब्धि ने खासी चर्चा बटोरी। मीडिया द्वारा भी पूरी पुलिस टीम की प्रशंसा की गई।
SP Crime/Traffic मनोज कत्याल महोदय द्वारा कोतवाली रानीपुर पहुंचकर पूरी टीम को शाबाशी देते हुए प्रेस कांफ्रेंस में घटना का खुलासा किया।
पुलिस टीम–(रानीपुर)
SHO रानीपुर कुंदन सिंह राणा
SSI रानीपुर अनुरोध व्यास
SI अरविंद रतूड़ी, SI इंदर सिंह गढ़िया
का0 संजय, का0 महेंद्र, का0 मुकेश, कां0 संदीप, का0 संतराम, का0 प्रमोद, का0 पंकज, का0 जितेंद्र, म0का0 पूजा
CIU टीम–
प्रभारी CIU नरेंद्र बिष्ट
SI रणजीत तोमर
का0 हरवीर, का0 नरेंद्र, का0 मनोज, का0 उमेश,का0 अजय, का0 वसीम, का0 दीप गॉड