Site icon newsdipo

दुर्घटनाग्रस्त हुए वाहन में बैठे व्यक्तियों का किया गया त्वरित रेस्क्यू

FB_IMG_1637077615828

आज दिनांक 16/11/2021 की भोरकाल समय लगभग 04:45 AM पर एक कार स्विफ्ट डिजायर जो कि दिल्ली से कर्णप्रयाग की तरफ आ रही थी, सिरोबगड़ क्षेत्र के आसपास (रुद्रप्रयाग की सीमा में) अनियंत्रित होकर दुर्घटनाग्रस्त होकर सड़क से लगभग 50 मीटर नीचे खाई में चली गई।
जनपद रुद्रप्रयाग पुलिस द्वारा तुरंत रेस्क्यू कार्य करते हुए वाहन में सवार सभी लोगों को 108 के माध्यम से जिला चिकित्सालय रुद्रप्रयाग भिजवाया गया।
वाहन में कुल 5 लोग सवार थे जो कि सभी सुरक्षित हैं, इनमें से एक महिला को हल्की चोटें हैं। दुर्घटना की सूचना इन लोगों के घर वालों को दे दी गई है।

Exit mobile version