Site icon newsdipo

उत्तराखंड में एएनएम के 824 पदों पर निकली भर्ती

1647451151245

देहरादून। असप्तालों में खाली चल रहे एएनएम के 824 पदों पर भर्ती निकल गई है।

चिकित्सा चयन बोर्ड की ओर से मंगलवार को इस संदर्भ में विज्ञप्ति जारी की गई। राज्य के असप्तालों में लंबे समय से ये पद खाली चल रहे थे। युवा इन पदों को भरने की मांग कर रहे थे। लेकिन चुनाव आचार संहिता की वजह से इन पदों को नहीं निकाला जा सका था। लेकिन अब पद निकल गए है।

आयोग की सचिव गरिमा रौकली की ओर से जारी सूचना के अनुसार 24 मार्च से आयोग की वेबसाइट पर इन पदों के लिए आवेदन किया जा सकता है। आवेदन की अंतिम तिथि 13 अप्रैल तय की गई है।

विधानसभा के 32 पदों राज्य के के लिए परीक्षा 20 को

देहरादून। उत्तराखंड विधानसभा में 32 पदों के लिए निकली भर्ती के लिए लिखित परीक्षा 20 मार्च को आयोजित होगी। विधानसभा सचिवालय की ओर से परीक्षा की तिथि तय कर दी गई है। विदित है कि विधानसभा में खाली चल रहे 32 पदों के लिए परीक्षा कराने का निर्णय लिया गया था।

Exit mobile version