रिपोर्ट मांगी : मुख्य सचिव तलाशेंगे एलटी पदों में बढ़ोतरी की संभावना
•एलटी शिक्षकों की सीधी भर्ती में 25 फीसदी पदों की वृद्धि हो सकती है। कैबिनेट ने मुख्य सचिव डॉ. संधु से इस मामले में मामले में रिपोर्ट – मांगी है। वर्तमान में शिक्षा विभाग के प्रस्ताव के आधार पर अधीनस्थ सेवा चयन आयोग 1431 पदों पर भर्ती कर रहा है। लेकिन बेरोजगारों का कहना है कि इस साल बड़ी संख्या में शिक्षक = रिटायर हुए हैं और बड़े पैमाने पर एलटी कैडर के शिक्षकों का प्रवक्ता कैडर में प्रमोशन हुआ है। इससे एलटी कैडर में रिक्त पदों की संख्या बढ़ गई है।
सरकार ने इस बाबत शिक्षा विभाग से रिपोर्ट भी मांगी है। अब मुख्य सचिव इस मामले को स्वयं देखेंगे। कैबिनेट ने बाजपुर चीनी मिल के मृतक आश्रितों को नौकरी देने, सितारगंज चीनी मिल को दोबारा चालू करने की संभावनाओं पर भी रिपोर्ट मांगी है।