Site icon newsdipo

आरआईएमसी की प्रवेश परीक्षा चार जून को

images (12)

केवल मान्यता प्राप्त विद्यालय में कक्षा सात में पढ़ रहे या उत्तीर्ण छात्र ही कर सकेंगे आवेदन

देहरादून। राष्ट्रीय भारतीय सैन्य विद्यालय में जनवरी 2023 सत्र में प्रवेश के लिए प्रवेश परीक्षा चार जून को होगी। राजकीय बालिका इंटर कॉलेज में शनिवार को परीक्षा आयोजित की जाएगी।

प्रवेश के लिए केवल वही छात्र आवेदन कर सकते हैं, जिनके माता-पिता सामान्य रूप से उत्तराखंड राज्य में निवास कर रहे हों। परीक्षा के लिए अभ्यर्थी की आयु एक जनवरी 2023 को 11 वर्ष छह माह से कम और 13 वर्ष से अधिक नहीं होनी चाहिए। अभ्यर्थी का जन्म दो जनवरी 2010 से पहले और एक जुलाई 2011 के बाद का नहीं होना चाहिए। जनवरी 2023 सत्र के लिए अभ्यर्थी प्रवेश के समय एक जनवरी 2023 को किसी मान्यता प्राप्त स्कूल में सातवीं में पढ़ रहा हो या पास कर चुका हो।

लिखित परीक्षा अंग्रेजी, गणित और सामान्य ज्ञान इन तीन विषयों में होगी। लिखित परीक्षा में उत्तीर्ण होने वाले अभ्यर्थियों के बौद्धिक ज्ञान और व्यक्तित्व परीक्षण के लिए साक्षात्कार होगा। साक्षात्कार के लिए उन्हीं अभ्यर्थियों को आमंत्रित किया जाएगा जो प्रत्येक विषय के प्रश्न पत्र में न्यूनतम 50 प्रतिशत अंक प्राप्त करेंगे। साक्षात्कार के स्थान और समय की सूचना सितंबर 2022 के पहले हफ्ते में दी जाएगी। आवेदन पत्र, विवरण पत्रिका और पुराने प्रश्न पत्रों के एक सेट के लिए सामान्य जाति के उम्मीवार स्पीड पोस्ट से मांगने के लिए 600 और अनुसूचित जाति, जनजाति श्रेणी के उम्मीदवार 555 का बैंक ड्राफ्ट जो कमांडेंट आरआईएमसी, एसबीआई इंडिया तेल भवन के नाम से भुगतान करके प्राप्त किया जा सकता है।

आयुष यूजी के लिए 25 फरवरी तक होंगे आनलाइन आवेदन

देहरादून। आयुर्वेद, यूनानी और होम्योपैथिक कालेजों में यूजी पाठ्यक्रम में प्रवेश के लिए काउंसलिंग सोमवार से शुरू हुई। अभ्यर्थी 25 फरवरी तक ऑनलाइन आवेदन कर सकते हैं। प्रथम चरण में अभ्यर्थी 28 फरवरी से एक मार्च तक विकल्प भर पाएंगे। सीट आवंटन पांच मार्च को किया जाएगा। आवंटित सीट पर सात से दस मार्च के बीच प्रवेश ले पाएंगे।

उत्तराखंड आयुर्वेद विश्वविद्यालय के कुलपति डॉ. सुनील जोशी ने बताया कि द्वितीय चरण की काउंसलिंग 11 मार्च से शुरू होगी, जिसमें 14 मार्च तक पंजीकरण की प्रक्रिया चलेगी 18 से 20 मार्च तक अभ्यर्थी विकल्प भर सकेंगे। 23 मार्च को सीट आवंटन किया जाएगा 24 से 28 मार्च के बीच अभ्यर्थी आवंटित सीट पर दाखिला ले सकेंगे। राज्य में तीन सरकारी आयुर्वेद कालेज हैं। इनमें विश्वविद्यालय का मुख्य परिसर, गुरुकुल व ऋषिकुल आयुर्वेद कालेज शामिल है। इसके अलावा 16 आयुर्वेद कालेज, दो होम्योपैथिक और एक यूनानी कालेज हैं।

Exit mobile version