You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 13, 2025

दुर्घटना में परिवार के पांच सदस्य वाहन के साथ नदी में गिरे, रेस्क्यू ऑपरेशन जारी

0
accident_02b69f1fec4037cea23006bf29d1a8f6.jpeg

देवप्रयाग श्रीनगर मार्ग पर स्थित मूल्य गांव के पास एक दुखद घटना में एक वाहन अनियंत्रित होकर नदी में गिर गया। इस हादसे में वाहन में सवार पांच लोगों में से एक महिला का सफल रेस्क्यू कर उसे अस्पताल भेज दिया गया है।

सूचना मिलते ही एसडीआरएफ श्रीनगर और देवप्रयाग पुलिस मौके पर पहुंच गई, जबकि ढालवाला से भी एक अतिरिक्त टीम को रवाना किया गया। सर्च ऑपरेशन अभी भी जारी है। एसडीआरएफ निरीक्षक कविंद्र सजवाण ने बताया कि सभी पांच लोग एक ही परिवार के थे और पौड़ी के निवासी थे। वे फरीदाबाद से एक शादी समारोह में शामिल होने के लिए गौचर जा रहे थे।

गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जबकि अन्य चार सदस्यों की तलाश की जा रही है। स्थानीय प्रशासन और बचाव दल पूरी तत्परता से राहत कार्य में जुटे हुए हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो