Site icon newsdipo

शपथ ग्रहण समारोह : उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष बनी ऋतु खंडूरी

1648024813644

उत्तराखंड में बीजेपी हाईकमान ने कोटद्वार से नवनिर्मित विधायक और पूर्व मुख्यमंत्री उत्तराखंड की पहली महिला विधानसभा अध्यक्ष की जिम्मेदारी सौंपने वाली है। वाकई में उत्तराखंड के राजनैतिक इतिहास में भाजपा ने नया अध्याय जोड़ा है। प्रदेश को रितु खंडूरी के रूप में पहली महिला स्पीकर मिली है। वहीं कुछ ही देर में परेड ग्राउंड में शपथ ग्रहण समारोह शुरू होगा।

बता दें कि पौड़ी जिले की जिस कोटद्वार विधानसभा सीट से 2012 के विधानसभा चुनाव में मुख्यमंत्री रहते हुए भुवन चंद्र खंडूड़ी को हार का सामना करना पड़ा था, उसी कोटद्वार सीट पर उनकी बेटी ऋतु खंडूड़ी ने कांग्रेस के सुरेंद्र सिंह नेगी को हराकर पिता की हार का बदला लिया है।

Exit mobile version