You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 18, 2025

काशीपुर, रुद्रपुर व किच्छा में हुई लूट का पर्दाफाश

0
FB_IMG_1637996851381

जनपद उधमसिंह नगर में दिनांक 25/11/21 को समय 13.00 बजे गोतमी होटल के पीछे केशव पुरम में नरेश कुमार वर्मा की लक्ष्मी ज्वेलर्स की दुकान में ज्वेलरी खरीदारी के बहाने लूट का प्रयास किया गया, मौके पर हल्ला करने पर दोनों अभियुक्तगण वहां से भाग गये और रास्ते में रमेश चंद शर्मा से तमंचे की नोक पर मोटरसाइकिल uk-08 N-7273 लूट कर ले गये। उत्तराखण्ड पुलिस की टीम को घटना से सम्बंधित कुछ महत्वपूर्ण जानकारियां मिली, जिसके आधार पर घटना में सलिप्त मुख्य अभियुक्त सौरभ राय एवं सत्यम कुमार को तमंचा और कारतूस गिरफ्तरा किया गया तथा इनके साथ घटना में सलिप्त दो अन्य अभियुक्तगण सचिन कुमार व अरुण कुमार वर्मा उर्फ सोनू को भी गिरफ्तार कर घटना में लूटी गई मोटरसाइकिल UK-08 N-7273 भी बरामद की गई।
पूछताछ के दौरान अभियुक्तगणों द्वारा पूर्व में दिनांक 12/07/2021 को सीएमएस कंपनी में कलेक्शन एजेंट आदित्य गंगवार से तमंचे के बल पर 10,00,000 नकदी की लूट करना स्वीकार किया गया। घटना के संबंध में व्यापक पूछताछ उपरांत घटना में लूटी गई धनराशि में से 7,00,000 लाख रु की बरामदगी हुई है।
अभियुक्तगणों से पूछताछ करने पर यह भी बताया कि उनके द्वारा 08/10/21 को डंपी फॉर्म के पास बंधन बैंक के कलेक्शन एजेंट से तमंचे के बल पर ₹75,000 व एक टैबलेट की लूट की गई है।
लूट की घटनाओं के सफल अनावरण में थानाध्यक्ष उपनिरीक्षक विद्यादत्त जोशी व थाना आईटीआई टीम, एसओजी इंचार्ज उपनिरीक्षक कमलेश भट्ट व एसओजी टीम एवं निरीक्षक विक्रम राठौर व कोतवाली रुद्रपुर पुलिस टीम को पुलिस उपमहानिरीक्षक, कुमायूँ परिक्षेत्र द्वारा 5,000 रु नगद पुरस्कार व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधम सिंह नगर द्वारा 2,500 रु नगद इनाम की घोषणा की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *