You dont have javascript enabled! Please enable it! दुष्कर्म के आरोपी को रुड़की पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार, युवती को करता था परेशान - Newsdipo
December 23, 2024

दुष्कर्म के आरोपी को रुड़की पुलिस ने जोधपुर से किया गिरफ्तार, युवती को करता था परेशान

0
FB_IMG_1647100036344

आदर्श शिवाजी नगर रुड़की निवासी युवती द्वारा दी गई तहरीर के आधार पर कोतवाली रुड़की ने करोलिया रोड गीता भवन कॉलोनी राजस्थान निवासी अभियुक्त विवेक बोहरा के विरुद्ध पीछा कर मारपीट, गाली-गलौज व जान से मारने की धमकी देने के संबंध में मुकदमा दर्ज किया गया। विवेचना के दौरान दुष्कर्म प्रकाश में आने पर धारा 376 IPC की वृद्धि कर अभियुक्त की गिरफ्तारी एवं पीड़िता को न्याय दिलाने हेतु कोतवाली रुड़की पुलिस द्वारा लगातार प्रयास किए जा रहे थे।

इन्ही प्रयासों के बीच दिनांक 11/03/2022 को SI करुणा रोंकली द्वारा C. गुलशन व C. विवेक के साथ फलसा जोधपुर राजस्थान मे दबिश देकर स्थानीय पुलिस की मदद से अभियुक्त विवेक बोहरा को गिरफ्तार किया गया।

पुलिस टीम
1- SI करुणा रोंकली
2- C. गुलशन
3- C. विवेक

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *