Site icon newsdipo

रुड़की पुलिस ने मात्र 24 घंटों में किया लाखों ₹ की चोरी का पर्दाफाश

Screenshot_2022-02-19-19-22-24-66

➡️ 01 अभियुक्त गिरफ्तार, लगभग 4 लाख ₹ बरामद
➡️ त्वरित कार्यवाही पर आमजन ने जाहिर की खुशी, जताया आभार

दिनांक 18/02/22 को लाखों रुपए की चोरी मामले में रुड़की पुलिस द्वारा SHO देवेंद्र सिंह चौहान के कुशल नेतृत्व में चौकी सोत बी प्रभारी संजय नेगी द्वारा गठित पुलिस टीम के साथ त्वरित कार्यवाही करते हुए घटना स्थल के आस पास लगे CCTV कैमरों को चैक करते हुए गहन सुरागरसी पतारसी कर अभियुक्त सरफराज उर्फ राजू निवासी इस्लामनगर रुड़की को चोरी की धनराशि के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्यवाही की गई।

पुलिस टीम–
SSI रुड़की दीप कुमार
SI संजय नेगी
का0 विपिन चंद्र, का0 विकास त्यागी

Exit mobile version