You dont have javascript enabled! Please enable it! नाबालिग को बेचने पर माँ समेत 05 महिलाओं को रुद्रपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार। - Newsdipo
December 24, 2024

नाबालिग को बेचने पर माँ समेत 05 महिलाओं को रुद्रपुर पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

0
IMG_20220223_170801

वादिनी लक्ष्मी कौर पत्नी सुन्दर सिंह निवासी रायपुर की तहरीर के आधार पर खुद की पुत्री के घर से गायब हो जाने विषयक थाना हाजा पर FIRNO 114/2022 धारा 365-IPC अभियोग बनाम परमजीत कौर आदि के विरुद्ध दिनांक 27/01/2012 को पंजीकृत किया गया महिला अपराध के दृष्टिगत श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिंहनगर महोदय के आदेशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ अपराध व क्षेत्राधिकारी नगर के नेतृत्व में प्रभारी निरीक्षक रुद्रपुर को आदेशित किया गया कि अपहर्ता की तत्काल बरामदगी की जाए। अपहर्ता की बरामदगी हेतु दो टीमों का गठन किया गया। सुरागरसी पतारसी करने हुए मुखबिर द्वारा अवगत कराया गया कि अपहर्ता का विवाह बिजनौर उ0प्र0 में किया गया है। पुलिस टीम द्वारा अपहर्ता को दिनांक 22.02.2022 को ग्राम सभा इस्लामाबाऊ के तौक फतहपुर असत जिला बिजनौर उ0प्र0 से बरामद किया गया व संदेह के आधार पर रश्मी पत्नी विशाल को पूछताछ हेतु थाने लाया गया। बाद बरामदगी अपहर्ता के अन्तर्गत धारा 161/164 CRPC के बयानों के आधार पर विवेचक द्वारा उपरोक्त में अन्तर्गत धारा 376/370A/120B IPC, 5/6/16/17 POCSO ACT, 10/11 नाबालिग विवाह प्रतिषेध अधिनियम की वृद्धि की गयी व धारा 365 IPC का लोप किया गया। दौराने विवेचना अपहर्ता का नाबालिग होने का प्रमाण पत्र परिजनों द्वारा ही प्राप्त कराया गया। अपहर्ता के बयानों के आधार पर वादिनी मुकदमा लक्ष्मी कौर उपरोक्त के द्वारा अपनी नाबालिग पुत्री को अपनी बहन बिन्द्री पत्नी कश्मीर सिंह उम्र 45 वर्ष नि0 ग्राम रायपुर जिला शिमगर व परमजीत कौर पत्नी स्व जोगेन्द्र सिंह उम्र 40 वर्ष नि0 ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर के द्वारा नाबालिग पुत्री की रश्मि उपरोक्त को शादी के लिए बेचा गया था पचास हजार रुपये लेने के उपरान्त कल अन्य रूपये लेने शेष थे पैसे न मिलने पर लक्ष्मी और उपरोक्त द्वारा थाना रुद्रपुर में अपनी पुत्री की गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई गई जिसमें लक्ष्मी कौर, परमजीत कौर उर्फ मिन्द्रो कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर द्वारा षड़यन्त्र के तहत नाबालिग को विवाह हेतु बिक्री किया गया था जिसमें अन्य लोगों की भी संलिप्त होना प्रकाश में आया है जिनके सम्बन्ध में विवेचना प्रचलित है। मुकदमा उपरोक्त से सम्बन्धित पाँचो अभियुक्ता लक्ष्मी कौर, बिन्द्रो कौर, परमजीत कौर, सीमा कौर व रश्मि को गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय पेश किया जा रहा है।

गिरफ्तार अभियुक्तायें

1. अभियुक्ता रश्मि पत्नी विशाल नि0 चादपुर चुगी फरीदपुर उदा कोवाली शहर बिजनौर जिला बिजनौर उम्र 34 वर्ष
2. महेन्द्र कौर उर्फ मिन्द्रो पत्नी कश्मीर सिंह उम्र 45 वर्ष नि० ग्राम रायपुर जिला उधमसिंहनगर।
3. परमजीत कौर पत्नी जोगेंद्र सिंह उम्र 40 वर्ष नि० ग्राम रायपुरधाना।
4.सीमा कौर पत्नी ऋषभ अग्रवात पुत्री स्व जोगेन्द्र सिंह निग्राम रायपुर जिला ऊधमसिंहनगर 24 वर्ष
5. लक्ष्मी कौर पत्नी छिन्दर सिंह निवासी ग्राम रायपुर थाना रुद्रपुर जिला ऊधमसिंह नगर उम्र 45 वर्ष

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम 1-SHO श्री विक्रम सिंह राठौर
2-SSI श्री सतीश चन्द्र कापड़ी 3.siश्री मंगल सिंह
4. SI श्री महेश काण्डपाल
S-SI राखी धौनी
6- का 360 रघुनाथ सिंह
7-मका 448 शान्ति
8-0658 ममता आर्या
9-म0का0 1085 सोनाली बोरा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *