दिनांक 29.10.2021 को जनपद चम्पावत में पुलिस अधीक्षक चम्पावत के निर्देशन में चम्पावत पुलिस द्वारा पुलिस स्मृति दिवस व पुलिस फ्लैगडे सप्ताह के अवसर पर जनपद स्तर पर रनफॉर यूनिटी कार्यक्रम के तहत पुलिस लाईन चम्पावत, पुलिस कार्यालय, कोतवाली चम्पावत, थाना लोहाघाट, यातायात पुलिस के पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियों द्वारा पुलिस लाईन चम्पावत से टी0आर0सी0 गेस्ट हाउस चम्पावत तक दौड़ का आयोजन किया गया । कार्यक्रम की शुरूआत पुलिस उपाधीक्षक चम्पावत श्री अशोक कुमार सिंह द्वारा प्रतिभागियों को हरीझण्डी दिखाकर दौड़ रवाना कर की गयी।
सभी पुलिस अधिकारियों/कर्मचारियो द्वारा उक्त दौड़ के माध्यम से सभी लोगों को आपस में #एकता, #अखण्डता एवं #भाईचारा बनाए रखने की अपील की।