रुड़की पुलिस ने 03 अभियुक्तों पर लगाई गुण्डा एक्ट व 04 के विरुद्ध 109 सीआरपीसी के तहत कार्यवाही
आगामी विधान सभा चुनाव के दृष्टिगत SHO रुड़की देवेंद्र सिंह चौहान के नेतृत्व में गठित पुलिस टीम द्वारा पूर्व में आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने वाले अभ्यस्त अपराधियों के विरुद्ध गुंडा एक्ट की कार्यवाही की गई साथ ही चार अन्य अभियुक्तगणों के विरुद्ध 109 CRPC के तहत कार्रवाई की गई।
1- गौरव उर्फ गब्बर निवासी मोहनपुरा रुड़की (गुंडा एक्ट)
2- शिवा निवासी गोल भट्टा रुड़की (गुंडा एक्ट)
3- आकाश निवासी उपरोक्त (गुंडा एक्ट)
4- युधिष्ठिर निवासी ढंडेरा रुड़की (109 CRPC)
5- राकेश उर्फ बारीकी निवासी मिलाप नगर रुड़की (109 CRPC)
6- नौशाद उर्फ गुड्डू निवासी ढंडेरा रुड़की (109 CRPC)
7- आस मोहम्मद उर्फ टीला निवासी ढंडेरा रुड़की (109 CRPC)