हरिद्वार पुलिस ने पकड़ी 25 पेटी अवैध शराब
कोतवाली रूडकी पुलिस की क्षेत्र में सराहना
विधानसभा निर्वाचन के दृष्टिगत हरिद्वार पुलिस हर उस कार्य को जो चुनाव को प्रभावित कर सकता है पर चौकस निगाहें जमाए बैठी है साथ ही आपराधिक तत्वों के खिलाफ भी हरिद्वार पुलिस की कडी कार्यवाही लगातार जारी है।
इन्ही लगातार प्रयासों के क्रम में कोतवाली रुड़की पुलिस टीम ने दिनांक 06-02-2022 को SHO देवेन्द्र सिंह चौहान के चौकन्ने नेतृत्व में गठित पुलिस टीम में SSI दीप कुमार व रणजीत खनेडा के सार्थक प्रयास से मुखबिर की सूचना पर गोल भट्टा के पास निर्माणाधीन पानी की टंकी के नीचे से अभियुक्त मेनन निवासी डबल फाटक रतन का पुरवा रुड़की को अवैध शराब की 25 पेटी सहित गिरफ्तार किया गया।
रूडकी पुलिस की इस उपलब्धि पर क्षेत्रवासियों द्वारा खुशी जाहिर की गई।
पुलिस टीम-
1. SSI दीप कुमार
2. Si रणजीत खनेड़ा
3. C. भीम दत्त, 4. C. परवीन,5. C. नीरज गुलेरिया
6. C. अनिल शर्मा, 7. C. अमित राणा