रुड़की पुलिस ने अवैध तमंचा व कारतूस के साथ अभियुक्त किया गिरफ्तार
दिनांक 15-02-22 को SSI रूड़की दीप कुमार द्वारा थाना मोबाइल तथा चेतक के सहयोग से संदिग्ध व्यक्ति/वाहनों की चैकिंग के दौरान अभियुक्त बल्लू निवासी मोहल्ला मुगलपुरा थाना बागपत उत्तर प्रदेश को तमंचा (315 बोर) तथा 02 जिंदा कारतूस के साथ गिरफ्तार कर अग्रिम वैधानिक कार्रवाई की गई।
पुलिस टीम-
1- SSI रूड़की दीप कुमार
2- C. विकास त्यागी
3- C. लईक अहमद
4- C. गुलशन