August 28, 2025

दुखद खबर: मरोडाखान लोहाघाट ग्राम- दयारतोली में एक मैक्स वाहन खाई में गिरी 1 की मौके पर मौत अन्य घायल

0
Screenshot_2021-11-21-15-30-06-96

दिनांक 21 नवंबर 2021 को जिला कंट्रोल रूम चंपावत के द्वारा थाना लोहाघाट एवं फायर सर्विस लोहाघाट को आरटी सेट पर सूचना दी गयी कि मरोड़ा खान लोहाघाट ग्राम -दयारतौली मे एक रेस्क्यू हुआ है ।सहायतार्थ रेस्क्यू टीम भेजें सूचना के आधार पर त्वरित फायर सर्विस रेस्क्यू टीम थानाध्यक्ष महोदय लोहाघाट के नेतृत्व में घटनास्थल को रवाना हुई घटनास्थल – मरोडाखान लोहाघाट ग्राम- दयारतोली से एक मैक्स वाहन संख्या UK01TA1505 मय सवारी के रात्री पूजा से वापस लौटते समय वाहन का अनियंत्रित होकर वाहन चालक मय सवारी सहित रोड से लगभग 60 फिट की गहरी खाई मे गिर गये।उक्त वाहन मे निम्न लोग-
1-चालक -मुकेश कुमार- उम्र लगभग 34 वर्ष
2- हेमा देवी उम्र लगभग 27 वर्ष 3-पूजा देवी उम्र लगभग 28 वर्ष
4-हयात राम उम्र लगभग 60 वर्ष 5-तुलसी देवी उम्र लगभग 62वर्ष
6- रेवती देवी उम्र लगभग 65 वर्ष 7-राहुल उम्र लगभग 18 वर्ष 8-ममता देवी उम्र लगभग 18 वर्ष 9-गोपाल दत्त उम्र लगभग 50वर्ष
10-विशाल उम्र लगभग 18 वर्ष थे।जिसमें विशाल की मौके पर ही मृत्यु हो गई थी। साथ में गये दूसरे वाहन के लोगौ द्वारा सभी को फोर्स के पहुँचने से पूर्व खाई से निकाल लिया गया प्राइवेट वाहन व थाना लोहाघाट के वाहन द्वारा सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लोहाघाट उपचार हेतु भेजा गया ।घटनास्थल पर मौजूद फोर्स निम्नवत।
थानाध्यक्ष लोहाघाट
श्री जसवीर सिंह चौहान
उप निरीक्षक- तेज कुमार कॉन्स्टेबल- रामलाल व होमगार्ड।
फायर रेस्क्यू टीम लोहाघाट
स्टेशन इंचार्ज –
1-LFM -प्रकाश चंद्र पांडे 2-LFM-बालमुकुंद राणा 3-DVR-सुनील जोशी 4-FM405-प्रमोद कुमार 5-FM439-गोविंद पनेरू।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *