You dont have javascript enabled! Please enable it! सतपुली पुलिस ने किया वारंटी को किया गिरफ्तार - Newsdipo
July 21, 2025

सतपुली पुलिस ने किया वारंटी को किया गिरफ्तार

0
FB_IMG_1646290572927

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय, पौडी गढ़वाल, श्री यशवंत सिह चौहान द्वारा वारंटियों के विरुद्ध अभियान चलाये जाने हेतु समस्त थाना प्रभारियों को निर्देशित किया गया है। जिसके क्रम में थानाध्यक्ष सतपुली श्री लाखन सिंह के नेतृत्व में पुलिस टीम* द्वारा माननीय न्यायालय न्यायिक मजिस्ट्रेट प्रथम श्रेणी लैन्सडाउन द्वारा जारी वाद संख्या 300/2017, धारा-18 A 41(S) AC सम्पति 27,28 औषधी एवं प्रसाधन अधि0 1940 से सम्बन्धित अभियुक्त भूपेन्द्र शर्मा पुत्र हेमराज निवासी- शफीपुर चीनी मिल नजीबाबाद, बिजनौर, (उ0प्र0) को पुलिस टीम द्वारा दिनांक 02.03.2022 को कोटद्वार किशनपुरी कलालघाटी के पास से गिरफ्तार कर माननीय न्यायालय समक्ष पेश कर माननीय न्यायालय द्वारा न्यायिक अभिरक्षा में जेल भेज दिया।

अभियुक्त का नाम पताः-
भूपेन्द्र शर्मा पुत्र हेमराज निवासी-शफीपुर चीनी मिल नजीबाबाद, बिजनौर उ0प्र0।

पंजीकृत अभियोगः-
वाद संख्या 300/2017, धारा-18 A 41(S) AC सम्पति 27,28 औषधी एवं प्रसाधन अधि0 1940

पुलिस टीम :-
उपनिरीक्षक कैलाश चन्द्र सेमवाल
आरक्षी 364 ना0पु0 अरुण

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो