निदेशक ने सीईओ और डीईओ को दिए निर्देश
देहरादून। शैक्षिक
राज्य अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद के निदेशक आरके कुंवर ने समस्त सीईओ और डीईओ को निर्देश दिए हैं कि स्कूल बंद रहने के दौरान छात्र-छात्राओं की ऑनलाइन माध्यम से पढ़ाई जारी रहेगी। इस बीच प्रधानाचार्य और शिक्षक छात्र- छात्राओं और अभिभावकों से संपर्क बनाए रखें।
एससीईआरटी निदेशक की ओर से जारी निर्देश के मुताबिक पहले की तरह छात्र-छात्राओं को व्हाट्स एप इंटरनेट वर्कशीट के माध्यम से पढ़ाया जाए पीएम ई विद्या के तहत केंद्र सरकार द्वारा कक्षा एक से 12 तक के लिए टेलीविजन के माध्यम से एनसीईआरटी पाठ्यक्रम पर आधारित शिक्षण कार्यक्रम चल रहे हैं। यह कार्यक्रम टेलीविजन चैनल के माध्यम से हर दिन 24 घंटे चलते हैं। जिन छात्र-छात्राओं के घर में टेलीविजन है। उन छात्र-छात्राओं को टेलीविजन के माध्यम से पीएम विद्या के तहत कक्षा एक से कक्षा 12 तक शिक्षण कार्यक्रम का लाभ लेने के लिए प्रेरित किया जाए। इसके अलावा जिन बच्चों के पास डिजिटल संसाधन उपलब्ध नहीं है उन बच्चों के लिए डायट द्वारा वर्कशीट तैयार की जाएगी।
वर्कशीट को खंड शिक्षा अधिकारी, उप शिक्षा अधिकारी के द्वारा बच्चों को उपलब्ध कराने की व्यवस्था की जाएगी। निदेशक की ओर से जारी निर्देश में कहा गया है कि समस्त प्रधानाचार्य स्कूल बंद रहने के दौरान शैक्षिक गतिविधि को बनाये रखने के लिए ऑनलाइन और ऑफलाइन कार्यवाही करना तय करेंगे।