गुमशुदा की तलाश
हुलिया:
नामः दक्ष
उम्रः–लगभग ढाई वर्ष रंग: सांवला कदः–करीब 2फुट 6इन्च आँख, कान, नाकः – औसत कपडे:- पीले रंग की स्वेटर, काले रंग की नेक्कर, बाल एक सप्ताह पहले मुन्डन कराया है।
दक्ष पुत्र राहुल निवासी केमो स्टेशन के पीछे थाना बनभूलपुरा हल्द्वानी जिला नैनीताल दिनांक:- 15.11.2021 को समय दोपहर करीब 1:00 बजे घर के बाहर खेलते समय कही गुम हो गया है । जिसकी सूचना थाना वनभूलपुरा हल्द्वानी मे दी गई, प्राप्त सूचना के आधार पर थाना बनभूलपुरा पर FIR No. 395 / 21 धारा 365 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया है । दक्ष को सकुशल बरामद करने हेतु काफी तलाश किया परंतु नहीं मिल सका है। अगर किसी थाना / चौकी व किसी व्यक्ति को उक्त बालक के सम्बन्ध में कोई सूचना हो तो निम्न दूरभाष नम्बरो पर सूचित करने का कष्ट करें।
विवेचक SI कुसुम रावत थाना बनभूलपुरा मो० नं० 7902083821
थानाध्यक्ष वनभूलपुरा मो० नं० 9411110396 थाना वनभूलपुरा – 05946255100