श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में सीटें बढ़कर 150 हुई
श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की सीटें बढ़कर 150 हो गई हैं। नेशनल मेडिकल कमिशन ने 50 और सीटों पर इसी सत्र से दाखिले की इजाजत दे दी है। अभी मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें है।
मेडिकल कॉलेज के प्राचार्य डॉ. सीएमएस रावत ने बताया कि मेडिकल कॉलेज में एमबीबीएस की 100 सीटें थी। जिसमें 50 सीटें बढ़ने के बाद अब 150 सीटों पर एमबीबीएस में एडमिशन होगे। सीटें बढ़ने पर प्रदेश के युवाओं को श्रीनगर मेडिकल कॉलेज से एमबीबीएस करने का मौका मिलेगा।
उन्होंने बताया कि श्रीनगर मेडिकल कॉलेज में इस साल नेशनल इमरजेंसी लाइफ सपोर्ट स्किल सेंटर खोला जायेगा। इसके लिए 18 जनवरी कॉलेज के निरीक्षण पर चिकित्सा शिक्षा के निदेशक एवं भारत सरकार की टीम पहुंचेगी। इसके लिए मेडिकल कॉलेज ने तैयारियां पूरी कर दी है। टीम द्वारा निरीक्षण के बाद बेस अस्पताल में स्किल सेंटर खोला जायेगा। जिसके बाद आपात स्थिति में हर तरह की सुविधा अस्पताल में उपलब्ध होगी।