डीडीहाट में मतदान की सेल्फी वायरल, केस दर्ज
रियांसी के एक युवक ने वोट देते समय स्वयं की तस्वीर मोबाइल से लेकर वायरल कर दिया। यह आचार संहिता का उल्लंघन है। आरोपी के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है। कुलदीप सिंह, थानाध्यक्ष,
मतदान बूथ के अंदर जाकर वोटिंग करने की सेल्फी (फोटो) वायरल करना एक युवक को काफी महंगा पड़ा है। पुलिस प्रशासन ने मामले को गंभीरता से लेते हुए आरोपी युवक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। उधर, डीएम डॉ. आशीष चौहान ने संबंधित बूथ में तैनात मतदान कर्मियों के खिलाफ भी कार्रवाई के निर्देश दे दिए हैं।
डीडीहाट विस के रियांसी बूथ में सोमवार को अमन खड़ायत नामक युवक वोट डालने पहुंचा। उसने वोट डालते हुए सेल्फी ली और उसे सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया। पुलिस ने घटना की जानकारी मिलते ही अमन के खिलाफ आचार संहिता के उल्लंघन में मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पोलिंग बूथ के अंदर मोबाइल पहुंचने पर उठे सवालः पोलिंग बूथ के भीतर मोबाइल फोन ले जाना प्रतिबंधित था। इस बात को निर्वाचन आयोग ने काफी प्रचारित भी किया था। बावजूद इसके एक युवक पोलिंग बूथ में ईवीएम मशीन तक मोबाइल लेकर कैसे पहुंचा ? यह गंभीर सवाल है। इसमें मतदान कर्मियों की लापरवाही उजागर हो रही है।