You dont have javascript enabled! Please enable it! थाना बड़कोट पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित - Newsdipo
April 19, 2025

थाना बड़कोट पर टैक्सी यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित

0

पुलिस अधीक्षक उत्तरकाशी श्री पी0के0राय के दिशा निर्देशन 31st व नववर्ष के सेलिब्रेशन को सुरक्षित एवं शांतिपूर्ण ढंग से सम्पन्न करने तथा जनपद में चलाये जा रहे जनजागरुकता अभियान के क्रम में आज दिनांक -31/12/2021 को नवनियुक्त पुलिस उपाधीक्षक बडकोट श्री सुरेन्द्र भण्डारी एवं प्रभारी निरीक्षक बडकोट श्री गजेन्द्र दत्त बहुगुणा की अध्यक्षता में थाना बडकोट पर थाना क्षेत्रान्तर्गत अवस्थित टैक्सी/बस यूनियन के पदाधिकारियों के साथ गोष्ठी आयोजित की गई। गोष्ठी में सभी पदाधिकारियों को नव वर्ष के दृष्टिगत यातायात को निर्वाध बनाये जाने हेतु परिचर्चा की गई। सडक दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु शराब पीकर वाहन संचालित न करने/ ओबर लोड/तेजी व लापरवाही से वाहन संचालित न करना आदि यातायात सम्बन्धित नियमों का कडाई से अनुपालन हेतु अवगत कराया गया। नव वर्ष में दौरान लोगों का गावं से बाजार एवं बाजार से गावं की तरफ आना-जाना अधिक रहता है। वाहनों की सीमित संख्या होने पर वाहन स्वामी वाहन में क्षमता से अधिक सवारी बैठाकर वाहन संचालित करते हैं। जिस सम्बन्ध में उपस्थित पदाधिकारियों को विशेष हिदायत दी कि किसी भी दशा में वाहनों में क्षमता से अधिक सवारी न बैठायें। यदि यूनियन में पर्याप्त वाहन उपलब्ध नहीं है तो दूसरी यूनियन से वाहन पूर्ति करने की हिदायत दी गई। पहाडी क्षेत्रों में रात्रि के समय अधिक पाला गिरने के कारण सडक दुर्घटना घटित होने की संभावना बढ जाती है। जिस सम्बन्ध में हिदायत दी गई कि अपरिहार्य परिस्थियों को छोडकर कोई भी वाहन रात्रि 8 बजे से प्रातः 05 बजे की मध्य संचालित नहीं होगा। पार्किग सम्बन्धित समस्या पर भी परिचर्चा की गई। वाहन चालक/स्वामी अपने अपने वाहनों को नियत पार्किंग स्थान पर खडा करने हेतु अवगत कराया गया। उल्लंघन करने वालों को विरुद्ध चालानी कार्यवाही की जायेगी। इसके अतिरिक्त वर्तमान समय में कोरोना महामारी के नये वैरियेंट ओमिक्राम के दृष्टिगत सभी को कोविड अनुरुप व्यवहार करने तथा शासन द्वारा जारी कोविड गाईड-लाईन के पालन करने हेतु बताया गया। वर्तमान में बढ रहे साईबर अपराधों की भी विस्तृत जानकारी दी गई तथा साईबर अपराध के शिकार होने पर टोलफ्री नं0 155260 पर कॉल करने सम्बन्धित जानकारी दी गई। ट्रैफिक आई एप्प एवं गौरा शक्ति एप्प के सम्बन्ध में जानकारी प्रदान की गई तथा डाउन लोड करने हेतु प्रेरित किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *