You dont have javascript enabled! Please enable it! उत्तरकाशी के सात छात्र-छात्राएं फंसे - Newsdipo
December 24, 2024

उत्तरकाशी के सात छात्र-छात्राएं फंसे

0
IMG_20220227_093419

यूक्रेन के खार्कीव शहर में फंसे पुरोला के भाई-बहन

उत्तरकाशी/पुरोला। उत्तरकाशी जिले से सात छात्र-छात्राओं के यूक्रेन में फंसे होने की जानकारी है। इनमें भैरव चौक निवासी आशुतोष, ज्ञानसू के अनुभव रावत, भटवाड़ी रोड़ क्षेत्र के आशीष नौटियाल, पुरोला के विनायक थपलियाल व अस्मिता थपलियाल, धीतरी के शुभम भट्ट तथा नौगांव निवासी रोहित राणा शामिल हैं।

वहीं पुरोला के दो चचेरे भाई बहिन विनायक थपलियाल व अस्मिता थपलियाल भारतीय छात्र-छात्राओं के साथ खार्कीव शहर में फंसे हुए हैं। दोनों के माता-पिता लगातार बच्चों से फोन पर संपर्क बनाएं हुए हैं। पुरोला निवासी रमेश थपलियाल के पुत्र विनायक थपलियाल व उनके भाई राजेंद्र थपलियाल की पुत्री अस्मिता थपलियाल यूक्रेन के खाकींव शहर में खाव नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी से एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं। वह एमबीबीएस प्रथम वर्ष के छात्र हैं। एक दिसंबर 2021 को दोनों यूक्रेन गए थे। विनायक के पिता रमेश थपलियाल ने बताया कि दोनों कॉलेज के छात्रावास में ही हैं और रात में छात्रावास में बने बंकरनुमा बेसमेंट में चले जाते हैं। बिगड़ते हालात के चलते सभी छात्र छात्राओं को कॉलेज प्रशासन ने छात्रावास से बाहर निकलने के लिए मना किया है। डीएम मयूर दीक्षित ने कहा कि जिला प्रशासन छात्रों के अभिभावकों के लगातार संपर्क में हैं। सहयोग।

हेल्प लाइन नबंर जारी

यूक्रेन में फसे जनपद के छात्रों व नागरिकों के परिजनों के लिए जिला प्रशासन व पुलिस ने हैल्प लाइन नंबर जारी किए हैं। परिजन 01374-222722, 222126 (1077/112), 7500337269, 7310913129, 7906463301, 9411112976 पर फोन कर किसी भी सहायता के लिए संपर्क कर सकते हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *