You dont have javascript enabled! Please enable it! 62% टूट गया इस कंपनी का शेयर, पिछले साल आया था IPO, 1 लाख का निवेश घटकर 37 हजार रह गया - Newsdipo
April 5, 2025

62% टूट गया इस कंपनी का शेयर, पिछले साल आया था IPO, 1 लाख का निवेश घटकर 37 हजार रह गया

0
share_down_1665815423

पिछले साल न्यू ऐज टेक कंपनियों में आईपीओ लाने की होड़ थी। एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार में डेब्यू किया। ज्यादातर न्यूऐज टेक कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया।

पिछले साल न्यू ऐज टेक कंपनियों में आईपीओ लाने की होड़ थी। एक से बढ़कर एक दिग्गज कंपनियों के आईपीओ ने शेयर बाजार में डेब्यू किया। हालांकि, ज्यादातर न्यू ऐज टेक कंपनियों के शेयरों ने निवेशकों को निराश किया। इस लिस्ट में कारट्रेड टेक (Cartrade tech share) कंपनी का आईपीओ भी है। मल्टी चैनल ऑटो प्लेटफार्म कार ट्रेड टेक लिमिटेड का आईपीओ पिछले साल 2021 में आया था। अब तक इस कंपनी के शेयर ने 62% का तगड़ा नुकसान कराया है। कंपनी के शेयर अपने इश्यू प्राइस तक नहीं पहुंच पाया।

आईपीओ प्राइस से 62% टूटा शेयर
CarTrade IPO के लिए अपर प्राइस बैंड 1,618 रुपये प्रति शेयर तय किया गया है। अब यह शेयर 608.40 रुपये पर आ गया है। यानी इश्यू प्राइस से यह शेयर 62% तक टूट गया है। यानी अगर किसी निवेशक को यह आईपीओ अलाॅट हुआ होगा और उसने अब तक अपने निवेश को बनाए रखा होगा तो उसे तगड़ा नुकसान हुआ है। आईपीओ के दौरान एक लाख का निवेश अब घटकर 37 हजार रह गया। आईपीओ पिछले साल अगस्त में आया था। कारट्रेड टेक शेयर का 52 वीक हाई 1,301.60 रुपये है, जो पिछले साल अक्टूबर में पहुंचा था। वहीं, 52 वीक लो प्राइस 462.10 रुपये है, जिसे इसने इसी साल फरवरी में छुआ था।

कंपनी का कारोबार
CarTrade ऑनलाइन सेकेंड-हैंड विक्रेता/कार एग्रीगेटर है। ऑनलाइन ऑटो क्लासीफाइड प्लेटफॉर्म CarTrade ग्राहकों को नई कारों को खोजने में मदद करता है। कार ट्रेड के बड़े निवेशकों में वारबर्ग पिनकस, टेमासेक, जेपी मॉर्गन और मार्च कैपिटल पार्टनर्स शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

समाचार शायद आपसे छूट गया हो