Site icon newsdipo

राधाकिशन दमानी का यह शेयर नई ऊंचाई पर, 1 लाख रुपये के बनाए 97 लाख

damani_1586339211

राधाकिशन दमानी का एक मल्टीबैगर शेयर अपने नए मुकाम पर पहुंचा है। यह ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड का शेयर है। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को कारोबार के दौरान BSE में 9277 रुपये के स्तर को छुआ है।

दिग्गज निवेशक राधाकिशन दमानी का एक मल्टीबैगर शेयर अपने नए मुकाम पर पहुंचा है। यह ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express Limited) का शेयर है। कंपनी के शेयरों ने बुधवार को कारोबार के दौरान बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 9277 रुपये के स्तर को छुआ, यह कंपनी के शेयरों का अब तक का नया ऑल-टाइम हाई है। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर कारोबार के आखिर में 9051.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने पिछले करीब 2 साल में जबरदस्त रिटर्न निवेशकों को दिया है।

90 रुपये से 9000 के पार पहुंचे कंपनी के शेयर
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस लिमिटेड (Blue Dart Express) के शेयर 5 सितंबर 2003 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 91.80 रुपये के स्तर पर थे। कंपनी के शेयर 7 सितंबर 2022 में बीएसई में 9051.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। कंपनी के शेयरों ने इस पीरियड में छप्परफाड़ रिटर्न दिया है। अगर किसी व्यक्ति ने 5 सितंबर 2003 को कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 98.58 लाख रुपये होता।

2 साल में ही कंपनी के शेयरों ने दिया तगड़ा रिटर्न
ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयरों ने पिछले 2 साल में ही निवेशकों को तगड़ा रिटर्न दिया है। कंपनी के शेयर 14 अगस्त 2020 को बॉम्बे स्टॉक एक्सचेंज (BSE) में 1910.80 रुपये के स्तर पर थे। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयर 7 सितंबर 2022 को बीएसई में 9051.45 रुपये के स्तर पर बंद हुए हैं। अगर किसी व्यक्ति ने करीब 2 साल पहले कंपनी के शेयरों में 1 लाख रुपये लगाए होते और अपने निवेश को बनाए रखा होता तो मौजूदा समय में यह पैसा 4.73 लाख रुपये होता। ब्लू डार्ट एक्सप्रेस के शेयरों ने इस साल अब तक 40 पर्सेंट के करीब रिटर्न निवेशकों को दिया है। वहीं, पिछले 6 महीने में कंपनी के शेयरों ने 59 पर्सेंट से अधिक रिटर्न लोगों को दिया है।

Exit mobile version