You dont have javascript enabled! Please enable it! देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर, स्कूल की छात्रा की गला काटकर नृशंस हत्या - Newsdipo
August 9, 2025

देहरादून से दिल दहला देने वाली खबर, स्कूल की छात्रा की गला काटकर नृशंस हत्या

0
3ea259a6-e25d-42bb-8027-12d06987f66c

उत्तराखंड की राजधानी देहरादून कभी अपनी शांत आबोहवा के लिए विश्वभर में प्रसिद्ध थी। लेकिन आप क्राइम का ग्राफ धीरे-धीरे बढ़ रहा है। आप देहरादून वैसा शांत नहीं रहा। आए दिन यहां किसी वारदात की खबर सामने आती रहती है। इस बीच एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। राजधानी देहरादून के प्रेमनगर में विंग नंबर 7 में छात्रा की गला काटकर नृशंस हत्या की घटना को अंजाम दिया गया है। छात्रा गुरुनानक स्कूल की छात्रा बताई जा रही है। सूचना के बाद जहां इलाके में हड़कम्प मच गया है वही पुलिस मौके पर तफ्तीश में जुट गई है।सूत्रों की माने तो हत्यारोपियो के बारे में अहम सुराग भी मिले हैं। आखिर हत्याकांड को अंजाम क्यों दिया गया? पुलिस लगातार तफ्तीश में जुटी हुई है और उम्मीद है कि जल्द ही इसका खुलासा होगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *