08 बोतल 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब के साथ 01 अभियुक्त गिरफ्तार
पुलिस टीम द्वारा थाना क्षेत्रान्तर्गत मुखबीर की सूचना पर दिनांक 05.03.2022 को समय 19:15 बजे स्थान श्रीकोट खण्डाह, श्रीनगर पर अभियुक्त चन्दन सिंह पुत्र आलम सिंह को 08 बोतल 24 पव्वे अवैध अंग्रेजी शराब सोलमेट व्हीस्की के साथ गिरफ्तार किया गया । जिस सम्बन्ध में अभियुक्त के विरूद्ध कोतवाली श्रीनगर पर आबकारी अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त के आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है। जनपद में अपराधों की रोकथाम, नशे की प्रवृति पर प्रभावी अंकुश लगाये जाने व अवैध तरीके से नशीले पदार्थों का क्रय-विक्रय करने वालों के विरूद्ध अभियान लगातार जारी है।
अभियुक्त का नाम पता
1. चन्दन सिंह पुत्र आलम सिंह, निवासी-खण्डाह श्रीकोट,श्रीनगर, उम्र-51 वर्ष, पौड़ी गढ़वाल।
बरामद माल
1. 08 बोतल व 24 पव्वे अंग्रेजी शराब अवैध ब्रांड सोलमेट व्हीस्की
बरामद माल की कीमत
1. रु0- 5600/-
पंजीकृत अभियोग
1. मु0अ0सं0- 18/2022 धारा 60(1) आबकारी अधिनियम
पुलिस टीम*
1. उप निरीक्षक श्री अजीत डबराल
2. आरक्षी 35 ना0पु0 आनन्द प्रकाश
3. आरक्षी 87 ना0पु0 संजय कुमार
4. आरक्षी 99 ना0पु0 विकास बेंज्वाड़ी