श्यामपुर पुलिस का शराब कारोबारियों पर कड़ा प्रहार, पकडी 30 पेटी अवैध शराब
👉 पूरे दिन भर लगातार शराब कारोबारियों के खिलाफ कडी कार्रवाई के बावजूद हरिद्वार पुलिस पेज के प्रशंसकों के शेयर और लाइक में आई भारी कमी
थाना श्यामपुर पुलिस की ठोस कार्यवाही को जनता ने किया सलाम
आज दिनांक 07-02-2022 को थाना श्यामपुर पुलिस ने SO अनिल चौहान के अनुशासन से भरे कड़े नेतृत्व तथा चौकी इंचार्ज चंडीघाट नवीन पुरोहित एवं चौकी इंचार्ज लालढांग वीरेंद्र नेगी के “कंधे से कंधा मिलाकर” दिए गए सहयोग से चैकिंग के दौरान कटेहरा बाजार ज्वालापुर निवासी नीरज कुमार को मारुति कार से 30 पेटी अवैध शराब परिवहन करते पाए जाने पर गिरफ्तार कर नियमानुसार वैधानिक कार्यवाही की।
श्यामपुर पुलिस की कडी कार्यवाही की जनता द्वारा प्रशंसा की गई।
पूरे दिन भर हरिद्वार पुलिस ने एक से बढ़कर एक बेहतरीन काम करते हुए अवैध शराब का कारोबार करने वालों की कमर ही तोड़ कर रख दी।
इसके बावजूद भी हरिद्वार पुलिस के फेसबुक पेज पर खबरों के इंतजार में रहने वाले “पेज प्रशंसकों” के लाइक👍 कमेंट✍️ और शेयर📡 में आश्चर्यजनक रूप से गिरावट देखी गई।
जिसके बारे में प्रिय प्रशंसकों के प्रखर संदेशों का इंतजार है।
पुलिस टीम—
1- SO श्यामपुर अनिल चौहान
2- SI नवीन पुरोहित (चौकी इंचार्ज चंडीघाट)
3- SI वीरेंद्र नेगी (चौकी इंचार्ज लालढांग)
4- कां0 मोहन, 5- कां0 रमेश, 6- कां0 मनोज