उत्तराखण्ड पुलिस के एसआई की नदी में डूबने से मौत, पुलिस विभाग में दौड़ी शोक की लहर

राज्य के नैनीताल जिले से एक दुखद खबर सामने आ रही है जहां गौला बैराज में डूबने से मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज की मौत हो गई। उनके आकस्मिक निधन की खबर से जहां परिवार में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर दौड़ गई है। मृतक की पहचान एसआई अमरपाल यादव के रूप में हुई है।
बताया गया है कि यह हादसा उस समय हुआ जब शाम साढ़े चार बजे ड्यूटी खत्म कर अमरपाल अपने दो अन्य साथियों, विकास प्राधिकरण में तैनात सिपाही दीपक कुमार व जल पुलिस का सिपाही प्रताप गढिय़ा के साथ बैराज में नहाने के लिए गए थे। इसी दौरान अमरपाल गौला नदी में डूबने लगे।चौकी इंचार्ज के डूबता देख सिपाही दीपक ने भी नदी में छलांग लगा दी। परंतु वह भी नदी के तेज बहाव में डूबने लगा। जिस पर जल पुलिस के सिपाही प्रताप ने नदी में कूदकर दीपक को तो बचा लिया परन्तु अमरपाल की मौके पर ही मौत हो गई।
बता दें कि मृतक अमरपाल यादव मूल रूप से बरेली के रहने वाले थे। वर्तमान में उनका परिवार राज्य के उधमसिंह नगर जिले के काशीपुर तहसील क्षेत्र के विजयनगर नई बस्ती में रहता है। बताते चलें कि 2015 बैच के एसआइ अमरपाल को नवंबर 2021 में मल्ला काठगोदाम चौकी इंचार्ज बनाया गया था। इस दर्दनाक हादसे की खबर से जहां मृतक की पत्नी का रो-रोकर बुरा हाल है वहीं समूचे पुलिस विभाग में भी शोक की लहर है। पुलिस ने मृतक के शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया है।