September 2, 2025

महिला वनकर्मी समेत ट्रैक्टर को भगा ले गया चालक।

0

सितारगंज। मिट्टी भरान में लगी ट्रैक्टर ट्रॉली वन विभाग की टीम ने रोकी तो चालक ने सड़क पर मिट्टी फैला दी। उसके बाद ट्रैक्टर पर सवार महिला फॉरेस्ट गार्ड को भी उतरने का मौका नहीं दिया और ट्रैक्टर भगा ले गया। एक किमी दूर जाकर उसने महिला को उतारा वन रेंजर व पुलिस मौके पर पहुंच गई। महिला फॉरेस्ट गार्ड को वापस लेकर टीम लौट आई।

बाराकोली वन रेंज के क्षेत्राधिकारी जीपी डिमरी ने बताया कि मंगलवार की दोपहर टीम गश्त पर थी। टीम में अंडर ट्रेनिंग आए तीन महिला फॉरेस्ट गार्ड समेत आठ कर्मचारी खटीमा हाइवे से गुजर रहे थे। जैसे ही वे तुर्कातिसौर गांव के पास पहुंचे तो मिट्टी से भरी ट्रैक्टर ट्रॉली आती दिखी। रेंजर ने बताया कि वन कर्मियों ने ट्रैक्टर ट्रॉली को रोककर चालक से अनुमति पत्र मांगा। अनुमति पत्र की जांच की तो उसमें ट्रैक्टर ट्रॉली का नंबर ही अंकित नहीं था। वन कर्मी इस पर ट्रैक्टर ट्रॉली को लेकर वन चौकी आने लगे। इसी बीच चालक ने ट्रॉली में भरी मिट्टी पलट दी। ट्रैक्टर रोकने के लिए उस पर बैठी महिला फॉरेस्ट गार्ड को बिना उतारे ही ट्रैक्टर भगा दिया। चालक गांव की तरफ ट्रैक्टर ट्रॉली लेकर निकल गया और कुछ दूर महिला कर्मी को उतार कर भाग गया। संवाद

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *