You dont have javascript enabled! Please enable it! अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही - Newsdipo
April 19, 2025

अमेरिका में बर्फीले तूफान ने मचाई तबाही

0

न्यूयॉर्क और बोस्टन में बिजली गुल, 7 करोड़ लोग आफत में

न्यूयॉर्क, (एजेंसी): अमेरिका के ईस्ट कोस्ट में बर्फीला तूफान ‘केनान’ भयानक तबाही मचा रहा है। तूफान की वजह से लगभग 7 करोड़ लोग आफत में पड़ गए हैं। न्यूयॉर्क और बोस्टन की बिजली गुल हो गई है, जिस वजह से शहर की रफ्तार पूरी तरह से थम गई। न्यूयॉर्क, न्यू जर्सी, मैरीलैंड, रोड आइलैंड और वर्जीनिया राज्य में इमरजेंसी लगा दी गई है। इस इलाके में चार साल बाद इतना बढ़ा तूफान आया है। शनिवार को नेशनल वेदर सर्विस ने इस ‘बॉम्ब साइक्लोन’ को लेकर चेतावनी जारी की थी। न्यूयॉर्क शहर की सड़कों पर भी 4 इंच से ज्यादा मोटी बर्फ की परत जम गई है। शहर के मेयर एरिक एडम्स ने सोशल मीडिया पर वीडियो पोस्ट कर लोगों से घर में ही रहने का अनुरोध किया है। हालांकि, इतनी. बर्फबारी के बीच टाइम्स स्क्वायर पर कुछ लोग बिना कपड़ों के काउबॉय स्टाइल में गिटार बजाते हुए घूम रहे हैं। ब्रुकलिन में कारोबार ठप हो गया है। शहर की गलियां और फुटपाथ एक दम सुनसान हो गए हैं। इस आपदा में भी लोग एक दूसरे को ‘स्नो डे’ की बधाई दे रहे हैं। न्यूयॉर्क और पड़ोसी राज्य न्यू जर्सी में आपातकाल घोषित कर दिया गया है। न्यूयॉर्क की गवर्नर कैथी होचुल ने लोगों को गैरजरूरी यात्रा से बचने के लिए कहा है। इसके अलावा जिन लोगों के लिए ट्रैवल करना बहुत ही जरूरी है उन्हें अपने साथ कंबल, पानी, खाना और जरूरी मेडिसिन रखने की हिदायत दी गई है।

क्यों आया है तूफान ?

जब ठंडी हवा गर्म समुद्री हवा के साथ मिल जाती है तो वायुमंडलीय दबाव में तेजी से गिरावट आती है। इससे जो चक्रवात बनता है उसे बॉम्ब साइक्लोन’ कहा जाता है। इसी वजह से फ्लोरिडा मे अटलांटिक तट के पूर्व में कम दबाव और मैदानी इलाकों में जेट स्ट्रीम की गड़बड़ी से तूफान की शुरुआत हुई। तूफान के कारण तटीय इलाकों में बाढ़ का खतरा भी बढ़ गया है। इसे लेकर चेतावनी भी जारी की गई है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *