तो शिक्षक खाली पेट करेंगे ड्यूटी ?
देहरादून। अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों को पिछले चार महीने से वेतन नहीं मिला है, इससे नाराज शिक्षकों ने कहा कि अगले दो दिन के भीतर वेतन जारी न हुआ तो इसके विरोध में शिक्षक भूखे पेट चुनाव ड्यूटी करेंगे।
संगठन के प्रांतीय मंत्री महावीर सिंह मेहता ने कहा कि सरकार शिक्षक हितों की अनदेखी कर रही है। शिक्षकों को पिछले चार महीने से वेतन न मिलने से उन्हें आर्थिक के साथ ही मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के देहरादून जिले के मंत्री अनिल नौटियाल ने कहा कि वेतन के लिए शिक्षकों को पिछले चार महीने से आश्वासन पर आश्वासन मिल रहे हैं, लेकिन अब तक वेतन नहीं मिला। अब बताया गया है कि शिक्षकों व कर्मचारियों के वेतन की फाइल वित्त सचिव के पास भेजी गई है। ब्यूरो