खोए फोन ढूंढकर एसओजी काशीपुर ने लौटाई लोगों के चेहरे पर मुस्कान, 4 लाख 50 हज़ार कीमत के 34 मोबाइल फोन किए बरामद।
श्रीमान पुलिस उपमहानिरीक्षक / वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधमसिंहनगर महोदय द्वारा जनपद में गुमशुदा मोबाईल फोनो की बरामदगी हेतु चलाये गये अभियान के अर्न्तगत, पुलिस अधीक्षक काशीपुर महोदय के नेतृत्व में एसओजी काशीपुर टीम द्वारा थाना क्षेत्र जसपुर, कुण्डा, काशीपुर, आईटीआई, बाजपुर क्षेत्र के गुमशुदा मोबाईल फोनो को सर्विलांस के माध्यम से जानकारी कर विभिन्न कम्पनियों के 34 मोबाईल फोन बरामद किये गये हैं, जिनकी अनुमानित बाजार कीमत 4,50,000/- चार लाख पचास हजार रूपये है।
बरामद मोबाईल फोन का विवरण
1.ओप्पो मोबाईल 16 अदद
2.विवो मोबाईल 7 अदद
3.सैमसंग मोबाईल 1 अदद
4. रेड मि 03 अदद
5. रियल मी 05 अदद
6. नोकिया 01अदद
7. मोटरोला 01 अदद
बरामदगी टीम के नाम
1.श्री कमलेश भट्ट प्रभारी एसओजी उधमसिंहनगर
2.श्री रवीन्द्र सिंह बिष्ट प्रभारी एसओजी काशीपुर
3.का० कैलाश तोमक्याल
4.का० विनय कुमार,
5.का० गिरीश काण्डपाल,
6.का० जरनैल सिंह
7.का० दीपक कठैत
8.का० दीवान बोरा,
9.का० प्रदीप कुमार,
10.का० कुलदीप