Site icon newsdipo

T20 वर्ल्ड कप में हो सकती है मोहम्मद शमी की एंट्री, ये रही बड़ी वजह

Mohammed-Shami

नई दिल्ली | T20 वर्ल्ड कप के लिए भारत की 15 सदस्यीय टीम का ऐलान हो चुका है. अभी एक बड़ी खबर सामने आ रही है कि भारतीय टीम में एक बड़ा बदलाव हो सकता है. बता दें कि वर्ल्ड कप टीम में स्कवॉड मे रिजर्व खिलाड़ी के रूप में मोहम्मद शमी को शामिल किया गया है. अब खबरें सामने आ रही है कि वह टीम का हिस्सा बन सकते हैं. बीसीसीआई के एक अधिकारी ने जानकारी देते हुए बताया कि शमी को 15 सदस्यीय टीम का हिस्सा बनाने को लेकर विचार- विमर्श किया जा रहा है.

इसी वजह से ऑस्ट्रेलिया और साउथ अफ्रीका के खिलाफ टी-20 सीरीज के लिए उन्हें टीम में चुना गया है. अगर इन दोनों सीरीज में शमी का प्रदर्शन अच्छा रहा तो वह वर्ल्ड कप में भारत की तरफ से गेंदबाजी करते हुए दिखाई दें सकते है.

Exit mobile version