शिक्षकों और कर्मियों को चार महीने से वेतन नहीं
शिक्षकों का वेतन अभी शासन से जारी नहीं हुआ, प्रयास किया जा रहा है कि शिक्षकों और कर्मचारियों को जल्द वेतन मिले। वंदना गर्व्याल – शिक्षा निदेशक, बेसिक शिक्षा
देहरादून। प्रदेश के अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों और कर्मचारियों को चार महीने से वेतन नहीं मिला। इससे नाराज शिक्षकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखकर समस्या से अवगत कराया है। शिक्षकों ने कहा कि यदि उन्हें जल्द वेतन न मिला तो वह चुनाव ड्यूटी के बहिष्कार का निर्णय ले सकते हैं।
प्रदेश के जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों ने कहा कि अक्तूबर 2021 से अब तक वेतन नहीं मिला। जिससे शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आर्थिक एवं मानसिक परेशानी का सामना करना पड़ रहा है। शिक्षकों ने मुख्य निर्वाचन अधिकारी को लिखे पत्र में कहा कि अशासकीय जूनियर हाईस्कूलों के शिक्षकों एवं कर्मचारियों की विधान सभा चुनाव में ड्यूटी लगी है, लेकिन शिक्षकों का वेतन लटका होने से शिक्षक एवं कर्मचारी पूरे मनोयोग से चुनाव ड्यूटी नहीं कर पा रहे हैं।
शिक्षकों ने कहा कि विभाग को शिक्षक पूर्व में कई बार अपनी समस्या से अवगत करा चुके हैं। इसके बाद भी यह स्थिति बनी है। सचिव शिक्षा व वित्त विभाग से वेतन अनुदान का बजट जल्द जारी करवाया जाए, ताकि शिक्षकों एवं कर्मचारियों को आर्थिक परेशानी का सामना न करना पड़े और वे पूरे मनोयोग से चुनाव ड्यूटी कर सकें। मुख्य निर्वाचन अधिकारी को पत्र लिखने वालों में उत्तराखंड माध्यमिक शिक्षक संघ के देहरादून के जिलाध्यक्ष संजय बिजल्वाण, टिहरी के जिलाध्यक्ष महादेव मैठाणी आदि शामिल रहे।