You dont have javascript enabled! Please enable it!
April 12, 2025

दस हजार के इनामी नेताजी हुए गिरफ्तार, पुलिस कर रही है अब साथियों की तलाश

0
1660832650229

हत्या के प्रयास, बलवा आदि कतिपय मामलों में कई दिन से फरार चल रहे कथित आरोपी नेता विष्णु अरोड़ा को कोतवाली ज्वालापुर पुलिस एवं C.I.U. हरिद्वार की संयुक्त टीम ने विभिन्न प्रयासों के बाद धर दबोचने में कामयाबी हासिल की गई।

SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी व CIU प्रभारी नरेन्द्र बिष्ट के नेतृत्व में गठित अलग-अलग टीम द्वारा आपस में बढ़िया सामंजस्य स्थापित करते हुए भागने के फिराक में घूम रहे अभियुक्त विष्णु अरोड़ा को गिरफ्तार किया गया।

लगातार फरार रहने के चलते विष्णु अरोडा और घटना में शामिल उसके तीन साथियों पर श्रीमान DIG/SSP हरिद्वार डॉ0 योगेन्द्र सिंह रावत द्वारा 10-10 हजार रूपये का ईनाम घोषित किया था। मामले के चार आरोपियों को ज्वालापुर पुलिस पहले ही गिरफ्तार कर जेल भेज चुकी है।

●पुलिस टीम कोतवाली ज्वालापुर-

1- SHO ज्वालापुर आर.के. सकलानी
2- SSI प्रदीप तोमर
3- SI प्रवीण रावत, 4- SI सुनील रमोला
5- C. अनूप, 6- C. प्रेम, 7- C. दिनेश

●C.I.U. हरिद्वार टीम-

1- इंस्पेक्टर नरेन्द्र बिष्ट (प्रभारी C.I.U.)
2- SI रणजीत तोमर
3- HC सुन्दर, 4- C. पदम, 5- C. हरवीर, 6- C. रमेश
7- C. नरेन्द्र

#UKPoliceStrikeOnCrime

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *