एक सप्ताह के भीतर होगी टेंडर प्रक्रिया संपन्न- मोर्चा
टेक होम राशन की निविदा प्रक्रिया को शीघ्र प्रारंभ करने हेतु एनआर एलएम स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों द्वारा चलाए जा रहे आंदोलन को धरना स्थल पर पहुंचकर जन संघर्ष मोर्चा अध्यक्ष रघुनाथ सिंह नेगी द्वारा समर्थन दिया गया एवं धरना स्थल पर जिला विकास अधिकारी श्री अखिलेश मिश्रा से दूरभाष पर वार्ता की गई| श्री मिश्रा द्वारा मोर्चा अध्यक्ष को दो-तीन दिन के भीतर टेंडर्स स्क्रुटनी एवं 10 दिसंबर से पहले लॉटरी द्वारा प्रक्रिया संपन्न करने का आश्वासन दिया गया |
मोर्चा की उम्मीद है कि एक सप्ताह के भीतर स्वयं सहायता समूह से जुड़ी बहनों को उनका हक मिल जाएगा |
धरना स्थल पर- अध्यक्ष कल्पना बिष्ट, मीनू श्रीवास्तव, सायरा बानो, सरोज गांधी, रीना सैनी, दीपा रावत, नीरू त्यागी, नजमा, कविता, अंजू चौहान एवं मोर्चा के दिलबाग सिंह, सुशील भारद्वाज आदि थे |