Site icon newsdipo

चार अलग-अलग स्थानों पर चोरी और की घटना को अंजाम देने वाले अभियुक्त को चमोली पुलिस द्वारा किया गया गिरफ्तार।

FB_IMG_1637492946598

कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत तीन अलग-अलग स्थानों पर चौरी की घटनाओं के सम्बन्ध में कोतवाली कर्णप्रयाग पर पंजीकृत (1) /मु0अ0सं0 26/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0* , (2) मु0अ0सं0 39/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0 , (3) मु0अ0सं0 40/21, धारा 380/457 भा0द0वि0 बढोत्तरी धारा 411 भा0द0वि0 एवं दिनांक 06/07.11.2021 की मध्य रात्रि को थाना गोपेश्वर क्षेत्रान्तर्गत जल निगम कॉलोनी एवं उद्यान विभाग कॉलोनी में चौरी की घटना के सम्बन्ध में थाना गोपेश्वर पर मु0अ0सं0 29/2021, धारा 380/457 भा0द0वि0 पंजीकृत की गयी थी, जिसमें सम्बन्ध में पुलिस अधीक्षक चमोली श्री यशवंत सिंह चौहान महोदय के निर्देशन, क्षेत्राधिकारी कर्णप्रयाग श्री विमल प्रसाद महोदय, क्षेत्राधिकारी चमोली श्री धन सिंह तोमर महोदय के पर्यवेक्षण में पुलिस टीम का गठन किया गया, गठित पुलिस टीम द्वारा कड़ी मेहनत करते हुए सीसीटीवी के माध्यम से, सर्विलांस की सहायता से एवं मुखबिर खास की सहायता से उक्त चौरीयों को अंजाम देने वाले एक अभियुक्त संजय तिवारी पुत्र जगन्नाथ, निवासी नत्थनपुरा, पो0 भरतपुरा, थाना जी0बी0 नगर, जिला शिवान बिहार, उम्र- 45 वर्ष को कोतवाली कर्णप्रयाग क्षेत्रान्तर्गत पंचपुलिया से गिरफ्तार किया गया।
चोरी की चार घटनाओं का सफलतापूर्वक खुलासा करने पर पुलिस अधीक्षक चमोली महोदय द्वारा पुलिस टीम को ढाई हजार रूपये ईनाम देने की घोषणा की गयी।

Exit mobile version