शादी के दिन दुल्हन प्रेमी संग फरार, परिजनों ने छोटी बहन को बैठाया मंडप में
राज्य के बागेश्वर जिले से समूचे उत्तराखंड को शर्मसार कर देने वाली खबर सामने आ रही है जी हां अपनी ही शादी के दिन दुल्हन घर से प्रेमी के संग फरार हो गई। बता दें कि मामला बागेश्वर जिले के सात रतबे गांव का है जहां शादी के दिन दुल्हन प्रेमी के संग लापता हो गई जिस पर परिजनों ने पहले तो दुल्हन की काफी खोजबीन की लेकिन दुल्हन के ना मिलने पर इज्जत बचाने के चक्कर में अपनी छोटी बेटी को मंडप में बैठा दिया। छोटी बेटी के नाबालिक होने की खबर किसी ने पुलिस एवं वन स्टॉप सेंटर को दी जिन्होंने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया। आइए जानते हैं क्या है पूरा मामला।
प्राप्त जानकारी के अनुसार शुक्रवार को बागेश्वर जिले के दफौट क्षेत्र से बारात सात रतबे गांव में आई हुई थी। बारात की रस्में शुरू हो ही रही थी कि पुलिस विभाग तथा वन स्टॉप सेंटर की टीम ने मौके पर पहुंचकर शादी को रुकवा दिया क्योंकि उनको किसी के द्वारा सूचना दी गई थी कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह नाबालिक है। पुलिस द्वारा जांच करने पर पता लगा कि जिस लड़की की शादी हो रही है वह मात्र 17 वर्ष 9 महीने की है इसलिए उन्होंने शादी को रुकवा दिया। जांच करने पर पता चला कि असल में शादी नाबालिक लड़की की नहीं उसकी बड़ी बहन की होनी थी लेकिन शादी के दिन वह अपने प्रेमी के साथ घर से लापता हो गई जिसके चलते परिजनों रिश्तेदारों एवं गांव वालों ने अपनी इज्जत बचाने के चक्कर में छोटी बहन को मंडप में बैठा दिया। बता दें कि जिस लड़की की शादी होनी थी महिला संगीत वाले दिन उस लड़की ने जमकर डांस किया किसी को खबर भी नहीं थी कि वह अगले दिन इस तरीके से अपने माता पिता की इज्जत की परवाह किए बिना प्रेमी संग फरार हो जाएगी।